Saturday, 26 January 2013

सहेजेंगे इतिहास ,ढूढेंगे नई राह

 दरभंगा : फेस्टिवल के मौके पर एक आकर्षक बहुरंगी स्मारिका का प्रकाशन होगा .इसमें मिथिला के सभी जिलो की मैथिलि फिल्म एव रंगमंच के इतिहास और वर्तमान को सहेजा जाएगा .इसमें दुर्लभ चित्रावलिया भी होंगी इसका प्रसार मिथिला के जिलो के साथ सम्पूर्ण बिहार ,देश के महानगरो एवं नेपाल तक होगा .यह संग्रहणीय और आने वाली पीढ़ी के लिए उपादेय होगा फिल्म महोत्सव पर एक डायरेक्टरी के प्रकाशन की भी योजना है जिसमे मिथिला के जिलो के  उन निर्माता ,निर्देशक ,कलाकारों ,गायकों गीतकारो ,पटकथा ,लेखको ,आदि का नाम पता संग संक्षिप्त विवरणी भी शामिल होगी जो किसी भी भाषा में सक्रिय रहे रहे है  इसकी उपयोगिता से मैथिली फिल्म निर्माण को नई गति व दिशा मिलने की उम्मीद है .