Monday, 16 December 2013

मैथिली फ़िल्म "ललका पाग "एक परिवारिक और पवित्र प्रेम कहानी पर आधारित है


दरभंगा :मिथिला कि माटी और संस्कृति से ओत प्रोत मैथिली फ़िल्म "ललका पाग "एक परिवारिक और पवित्र प्रेम कहानी पर आधारित  है  दरभंगा शहर के श्यामा माई मंदिर में इस फ़िल्म का मुर्हुत किया गया और जल्द ही  फ़िल्म कि शूटिंग निथिलांचल और नेपाल के विभिन्न लोकेशन पर जल्द शुरू किया जाएगा  फ़िल्म के निर्देशक प्रशांत नागेन्द्र के अनुशार फ़िल्म में मिथिलांचल कि कन्या और उसके जीवन में उतार चढ़ाव को बड़े ही मार्मिक ढंग से चित्रण किया गया है इस फ़िल्म के निर्माता रत्नेश एन साह है जब कि मुख्य किरदार  में रौशन राज दिखेंगे फ़िल्म में संगीत दिया है सुप्रसिद्द संगीतकार  सीता राम सिंह ने फ़िल्म के कुछ गीतो को   रिकॉड कर लिया गया है जब कि कुछ किरदारो का चयन करना अभी शेष है इस फ़िल्म में दरभंगा शहर कि रहने वाली सात वर्षीय गायिका नेहा कि  भी आवाज सुनने को दर्शक श्रोता को मिलेगा इस मौके पर इप्टा बिहार के सचिव इंद्र भूषण रमण उर्फ़ बमबम जी ,सुधीर झा आदि मौजूद  थे 

मैथिली फ़िल्म " लटकले तS गेले बेटा " शुभ मुर्हुत


दरभंगा : एक्स्ट्रीम मीडिया  बैनर तले बन रही मैथिली फ़िल्म " लटकले तS गेले बेटा " शुभ  मुर्हुत रामबाग स्थित कंकाली मंदिर परिसर में मैथिली फ़िल्म के सुप्रसिद्ध निर्माता निर्देशक बाल कृष्ण झा के हाथो संपन्न हुआ इस इस मौके पर उन्होंने युवा वर्ग से मैथिली फ़िल्म उद्योग से जुडने और निर्माण के क्षेत्र में  आगे आने और बेहतरीन फ़िल्म बनाने कि अपील कि  फ़िल्म में हास्य व्यग के माध्यम से समाजिक समस्याओ मुद्दो को दिखाया जाना है फ़िल्म में मुख्य कलाकार विक्की चौधरी ,आरती गुप्ता ,विकाश झा ,रामसेवक ठाकुर ,देवराज झा ,प्रवीण झा ,नरेंद्र ,इरशाद हुसैन आदि है इस फ़िल्म कि शूटिंग दरभंगा ,मधुबनी ,सहरसा ,बेगुसराय सहित पड़ोसी देश नेपाल और राज्य बंगाल के दाजलिग और सिक्किम गंगटोक में होगा इस फ़िल्म फ़िल्म के निर्माता निर्देशक विक्की चौधरी के अनुसार इस फ़िल्म के गीतो को वॉलीवुड के चर्चित गायक उदित नारायण और उनके पुत्र आदित्य नारायण ने अपनी आवाज दी है दर्शको के बिच यह फ़िल्म मार्च तक आएगी एक्स्ट्रीम मीडिया के बैनर तले बनने वाली यह दुशरी फ़िल्म होगी इस से पूर्व "हीरो तोहर दीवाना" मैथिलि फ़िल्म का निर्माण कर चुकी है इस मौके पर बतौर अतिथि मैथिली फ़िल्म अकादमी के संयोजक शशि मोहन भारद्वाज ने कहा कि लगातार बन रही फिल्मो से मैथिली फ़िल्म उद्योग का विकाश होगा और युवाओ को इस क्षेत्र में आने से आम लोगो कि मैथिली फिल्मो के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी