Wednesday, 18 September 2013

मैथिली फिल्म "हाफ़ मर्डर " का मुर्हुत संपन्न


नई दिल्ली >> साईं चरण इंटरटेमेंट के बैनर तले बनने वाली मैथिली  फिल्म "हाफ मर्डर "का  नोयडा {यूपी }में समारोह पूर्वक बुधवार 18 सितम्बर 2013 को सम्पन्न हुआ रिड़ेक्स होटल के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के मौके पर फिल्म के निर्माता आर के झा ,सह निर्माता नवीन चौधरी ,निर्देशक नितेश भरद्वाज ,सह निर्देशक अरमान हैदर, पटकथा अनिल कुमार झा , संगीतकार सुनील पवन सहित फिल्म के नायक नायिका मौजूद थे निर्माता निर्देशक के अनुसार  इस फिल्म को मिथिलांचल के विभिन्न इलाको में फिल्माया जाएगा फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है अब तक  मैथिली में बने फिल्मो से  इस फिल्म की कहानी कुछ हटके होगी  जो मिथिलांचल के दर्शको को पसंद आएगी इस मौके पर जीवेश कुमार झा , आसुतोष कुमार सहीत कई मैथिली फिल्म से जुरे हस्तियाँ मौजूद थे