मधुबनी: 10 may 2013 मैथिली फिल्म खुरलुच्ची का शुक्रवार को मधुबनी के मिथिला टाकीज में प्रदर्शन शुरू हुआ। इसे देखने भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। फिल्म प्रदर्शन का शुभारंभ स्थानीय विधायक रामदेव महतो व जिला भाजपा अध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर ने नारियल फोड़ कर किया।इस अवसर पर फिल्म के नायक मिथिलेश चौरसिया, सह कलाकार मनोज परासर, रमण मिश्र, गजेंद्र झा आदि कलाकार उपस्थित थे। निर्माता सतीश चौरसिया ने बताया कि यह कथा अंतर्जातीय विवाह व भूमि विवाद पर आधारित है। इसमें दस गाने हैं। बीएन पटेल, रीना यादव, मिष्ठी सिंह, विजय मिश्र, जिप उपाध्यक्ष भारत भूषण आदि कलाकारों ने बेहतर किरदार का प्रदर्शन किया है।फिल्म के कार्यकारी वितरक मनोज कुमार ने बताया कि पहले दिन जो व्यवसाय हुआ उससे आने वाले समय में मैथिली भाषा व फिल्म व कलाकार का भविष्य उज्जवल दिखता है। वहीं विधायक रामदेव महतो ने कहा कि हम सरकार से क्षेत्रिय फिल्म के लिए मनोरंजन कर में छूट देने का आग्रह करेंगे। इस फिल्म में गीत संगीत पवन नारायण, रमण मिश्र, पट कथा मधू झा व निर्देशक मिथिलेश चौरसिया हैं।