दरभंगा : फेस्टिवल के मौके पर होगा कलाकारों का महाकुम्भ .आज मुंबई ,हैदराबाद ,दिल्ली ,कोलकाता आदि महानगरो में मिथिला के विभिन्न जिलो की प्रतिभाए सिनेमा और रंगमंच से जुडी है इसमें कई नामचीन हस्तियों भी है .निर्माता ,निर्देशक ,पटकथा लेखको ,अभिनेता ,अभिनेत्रियों ,संगीतकारो ,गायकों की लम्बी फौज सिने जगत को अपनी क्षमताए अर्पित कर रही है पड़ोसी रास्ट्र नेपाल भी इस मामले में काफी धनी रहा है विश्व विख्यात दरभंगा राज के आँगन में इन सभी हस्तियों की आगवानी कर सुनहरे पल को सहेजने की योजना है .फेस्टिवल में समग्र मिथिला की भागीदारी होगी .
Friday, 25 January 2013
टूटेगा मौन ,बनेंगे सम्बंध - सेतु
दरभंगा : मैथिली फिल्म फेस्टिवल फिल्म - निर्माण व रंगमंच के क्षेत्र में छाए मौन को तोड़ेगा .इन दोनों के बिच की दुरिया मिटा कर सम्बंध -सेतु चिकयित करेगा .दोनों के संरक्षण - सम्वर्द्धन की ओर शासन -प्रशासन का ध्यान केन्द्रित करेगा समाज के हर वर्ग को जोडकर मैथिली फिल्म के निर्माण और प्रदर्शन से जुडी कठिनाइयो को दूर करने की कोशिस होगी
सुनहरे भविष्य की तलाश
दरभंगा : मैथिलि फिल्म अकादमी ने मिथिला की तमाम प्रतिभाओं को एकजुट कर मैथिली फिल्म - गतविधियो को विशम परिस्थितियों की गहरी काली खाई से उबारने के साथ ही विचार - मंथन कर साधक - तत्वों की संजीवनी तलासने का निर्णय लिया है इसे मैथिली फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से मार्च 2013 के प्रथम सप्ताह में साकार किया जाएगा अतीत से सिख की सौगात लेकर वर्तमान को संवार सुखद भविष्य का निर्माण की योजना है अकादमी की गतिविधिया महोत्सव के बाद भी मैथिली सिनेमा के साथ ही मिथिला मैथिली के समग्र विकाश के लिए अल्पकालिक व दीर्घकालिक योजनाओं के माध्यम से जारी रहेगी संस्था सामाजिक दायित्वों का भी निर्वाह भी करेगी .
Subscribe to:
Posts (Atom)