Friday, 25 January 2013

सुनहरे भविष्य की तलाश

दरभंगा : मैथिलि फिल्म अकादमी ने मिथिला की तमाम प्रतिभाओं को एकजुट कर मैथिली फिल्म - गतविधियो को विशम परिस्थितियों की गहरी काली खाई से उबारने के साथ ही विचार - मंथन कर साधक - तत्वों की संजीवनी तलासने का निर्णय लिया है इसे मैथिली फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से मार्च 2013 के प्रथम सप्ताह में साकार किया जाएगा अतीत से सिख की सौगात लेकर वर्तमान को संवार सुखद भविष्य का निर्माण की योजना है अकादमी की गतिविधिया महोत्सव के बाद भी मैथिली सिनेमा के साथ ही मिथिला मैथिली के समग्र विकाश के लिए अल्पकालिक व दीर्घकालिक योजनाओं के माध्यम से जारी रहेगी संस्था सामाजिक दायित्वों का भी निर्वाह भी करेगी .

No comments:

Post a Comment