मधुबनी :हिताक्षी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही मैथिली फिल्म "प्रेमक जीत" प्रदर्शन के करीब पहुच चुकी है फिल्म के निर्माण से जुडे सभी कार्य पुरे हो चुके है अगर सब ठीक रहा तो वर्ष 2013 के मध्य में यह फिल्म दर्शको के बिच होगी यह कहना है फिल्म के निर्माता कामोद कुमार चौधरी का नये चेहरों से सजे इस फिल्म में दर्शको को पहली वार वीरेन्द्र दीवाना ,मनीषा भारती ,कुमुद कुमार चौधरी ,शंभू अकेला ,प्रकाश कामती ,किरण, नेहा आदि का अभिनय देखने को मिलेगा जबकि दर्शको को राजेश और राम बहादुर की जोड़ी के सजे संगीत पर युवा गायक चन्दन ,मनीषा आदि की सुमधुर आवाज सुनने को मिलेगा