मुम्बई: सुशील झा फिल्मस के बैनर तले बनने वाली मैथिली फिल्म "संस्कार" के सभी गानों की रिकोडिंग का कार्य पिछले दिनों मुंबई के स्वरलता स्टूडियो में संपन्न हुआ फिल्म के निर्माता अनिल कुमार झा के अनुशार फिल्म के गानों को अपने स्वर से उदीत नारायण झा ,दीपा नारायण झा ,ज्ञानेश्वर दुबे ,पामेला जैन और मंजीरा गांगुली ने सजाया है मार्च में शुरू होने वाले इस फिल्म की शूटिंग के मद्दे नजर 20 फरवरी 2013 को दरभंगा में कलाकारों का चयन का तारीख निर्धारित किया गया है जब की कई मुख्य किरदारों का चयन कर लिया गया है इस फिल्म के सम्बंध में झा ने बताया की यह फिल्म पूर्ण तः परिवारीक होगी और मिथिला के विभिन्न हिस्सों के साथ - साथ कुछ दृश्यों को पड़ोसी देश नेपाल के तराई क्षेत्रो में फिल्माया जाएगा
फोटो परिचय : >> निर्माता अनिल झा ,पामेला जैन ,उदीत नारायण झा , अभय झा