Monday, 16 December 2013

मैथिली फ़िल्म "ललका पाग "एक परिवारिक और पवित्र प्रेम कहानी पर आधारित है


दरभंगा :मिथिला कि माटी और संस्कृति से ओत प्रोत मैथिली फ़िल्म "ललका पाग "एक परिवारिक और पवित्र प्रेम कहानी पर आधारित  है  दरभंगा शहर के श्यामा माई मंदिर में इस फ़िल्म का मुर्हुत किया गया और जल्द ही  फ़िल्म कि शूटिंग निथिलांचल और नेपाल के विभिन्न लोकेशन पर जल्द शुरू किया जाएगा  फ़िल्म के निर्देशक प्रशांत नागेन्द्र के अनुशार फ़िल्म में मिथिलांचल कि कन्या और उसके जीवन में उतार चढ़ाव को बड़े ही मार्मिक ढंग से चित्रण किया गया है इस फ़िल्म के निर्माता रत्नेश एन साह है जब कि मुख्य किरदार  में रौशन राज दिखेंगे फ़िल्म में संगीत दिया है सुप्रसिद्द संगीतकार  सीता राम सिंह ने फ़िल्म के कुछ गीतो को   रिकॉड कर लिया गया है जब कि कुछ किरदारो का चयन करना अभी शेष है इस फ़िल्म में दरभंगा शहर कि रहने वाली सात वर्षीय गायिका नेहा कि  भी आवाज सुनने को दर्शक श्रोता को मिलेगा इस मौके पर इप्टा बिहार के सचिव इंद्र भूषण रमण उर्फ़ बमबम जी ,सुधीर झा आदि मौजूद  थे 

No comments:

Post a Comment