Tuesday, 2 April 2013

"छोटकी कनियाँ बडकी कनियाँ" और "चैनपुरवाली" का मुहूर्त

मुंबई:बाबा का दालान इन्टरटैन्मेन्ट के बैनर तले बनने वाली दो फिल्मों "छोटकी कनियाँ बडकी कनियाँ" और "चैनपुरवाली" का मुहूर्त एक ही तारिख 15 मार्च 2013 को मुंबई में संपन्न हुआ। इस मौके पर निर्देशक मनोज श्रीपति के साथ अभिनेता राहुल सिन्हा, फिल्म की अभिनेत्री रिंकू घोष, साथ फिल्म के कथा-संवाद लेखक महेंद्र मलंगिया सहित कई गणमान लोग मौजूद थे इन दोनों फिल्मो की शूटिंग अन्य प्रान्तों के साथ साथ मिथिला क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में संभावित है

No comments:

Post a Comment